हरिद्वार
हरिद्वार में चाइनीज मांझे ने ली रेलवे जेई की जान
हरिद्वार। सोमवार दोपहर हरिद्वार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब पतंग के मांझे से उलझकर सड़क पर गिरने से रेलवे के जेई की मौत हो गई। मृतक सुलेखचंद (58 वर्ष) एम्स ऋषिकेश में अपनी पत्नी का इलाज कराकर बाइक पर घर लौट रहे थे। इस हादसे में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, बहादराबाद के बेगमपुर निवासी सुलेखचंद रेलवे में जेई थे। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी अरुणा देवी को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले गए थे। घर लौटते समय गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गेट के पास सुलेखचंद चाइनीज मांझे में उलझ गए, जिससे उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सुलेखचंद और उनकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सुलेखचंद को ज्यादा चोटें आईं, जबकि अरुणा देवी के हाथ में चोट आई। सुलेखचंद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुलेखचंद का मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो कि बेहद खतरनाक है और कई लोगों की जान ले चुका है।
