धौलादेवी (अल्मोड़ा)। उतराखंड के प्रख्यात जन-आंदोलनकारी और उपपा के महासचिव प्रभात ध्यानी के बड़े भाई मोहन लाल का निधन देहरादून में हो गया है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए धौलादेवी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में उपपा के नेता बसंत खनी, कौस्तुबानंद भट्ट, किशन सिंह खनी और राम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रभात ध्यानी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शोक सभा में उपस्थित लोगों ने मोहन लाल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि मोहन लाल एक अच्छे इंसान थे और उन्होंने समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
प्रभात ध्यानी के भाई का निधन, शोक सभा आयोजित
By
Posted on