नैनीताल: नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिले के 14 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले के आदेश बुधवार देर रात जारी किए गए।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेशानुसार, निरीक्षक डीआर वर्मा को लालकुआं से भवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से लालकुआं थाने का प्रभारी बनाया गया है। हरपाल सिंह को मल्लीताल थाने से शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षकों के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जगदीप सिंह नेगी को भीमताल से टीपी नगर चौकी का प्रभारी, विमल कुमार मिश्रा को काठगोदाम से भीमताल थाने का थानाध्यक्ष और दीपक बिष्ट को टीपी नगर चौकी से काठगोदाम थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण तबादले:
* रोहताश सिंह को खन्स्यू से हल्द्वानी, विजयपाल सिंह को हल्द्वानी से खन्स्यू और दीपक सिंह बिष्ट को लालकुआं से हल्द्वानी भेजा गया है।
* प्रकाश सिंह मेहरा को मल्लीताल से खैरना चौकी का प्रभारी, प्रताप सिंह को हंसपुर खत्ता चौकी से काठगोदाम थाने और सुशील चंद्र जोशी को पुलिस लाइन से मल्लीताल थाने भेजा गया है।
* जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से ओखलकांडा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
क्यों किए गए तबादले?
पुलिस विभाग में इन तबादलों के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि इन तबादलों का मकसद पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाना और अपराध पर अंकुश लगाना हो सकता है।
नैनीताल पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले, देखिए किसको मिला थाना और किसे चौकी
By
Posted on