हरिद्वार- कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 150 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में बुधवार उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह ने टीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र फूलसिंह निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार को प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर के पास से 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम में नरेश राठौर थानाध्यक्ष, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील राणा, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, कांस्टेबल सतीश कोटनाला मौजूद रहे।
पुलिस ने 150 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा
By
Posted on