सासाराम। सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोन उच्च स्तरीय नहर में मुरादाबाद पुल के पास मछली पकड़ने गए लोगों को रुपयों के बंडल मिले। नहर में रुपयों के मिलने की खबर से बंडल लूटने होड़ मच गई।
मिट्टी-पानी में सनी रुपयों की गड्डियों को बटोरने को लोग इतने बेकरार थे कि उन्होंने अपनी शर्ट और बनियान तक को झोला बना डाला। नहर से रुपए के बंडल मिलने की खबर दूर-दूर तक फैल गई और लोग नहर में कूद नोटों की गड्डियां बटोरने पहुंच गए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग नोटों के बंडल को समेटने के लिए नहर में उतर गए हैं। जिसके हाथ जितने पैसे लग रहे हैं वो उन्हें समेटने में लगा है।
नहर में असली नोट कहां से आए फिलहाल यह पहेली बनी हुई है। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों से बात की। पुलिस फिलहाल कोई खास जानकारी देने से परहेज कर जांच की बात कह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 से 50 रुपए के नोटों की कई गड्डियां मिली हैं, जिसे लोग लेकर चलते बने।
नहर में बहकर आए नोट, 500, 200, 100, 10 रुपये के नोटों के गड्डी लूटने मची होड़
By
Posted on