दूसरे स्थान पर रही हल्द्वानी, जबकि रामनगर को तीसरे स्थान पर करना पड़ा संतोष
राइंका धानाचूली में आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता
धानाचूली(नैनीताल)। जिला स्तरीय योग महोत्सव प्रतियोगिता में धारी विकास खण्ड का दबदबा रहा। जबकि हल्द्वानी व रामनगर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को मेडल के साथ टॉफी देकर खंड शिक्षा अधिकारी ने समानित किया। वही योग के महत्व को समझने के साथ लगातार इससे जुड़ने से निरोग रहने की बात कही।
सोमवार को राइंका धानाचूली में आयोजित जिला स्तरीय योग महोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट व मुख्य अतिथि हर शिखर होटल भीमताल के प्रबंधक ऋषि सिंह द्वारा संयुक्तरूप से दीपप्रज्वलन कर किया। । इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत आयोजित कर अतिथियों का स्वागत किया गया। राइंका पहाड़पानी और धानाचूली के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यहां आयोजित योग प्रतियोगिता में छः विकास खण्डों ने प्रतिभाग किया। जबकि कोटाबाग और भीमताल के बच्चे अन्य खेल प्रतियोगिता में जाने से यहां प्रतिभाग नही कर सके। वही अंडर-17 बालक वर्ग रिदमिक प्रतियोगिता में धारी के मंजीत प्रथम जबकि हल्द्वानी के अक्षय श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक में हल्द्वानी के मुकेश और धारी के मुकुल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में धारी की यामिनी बिष्ट ने प्रथम स्थान जबकि कोमल आर्य हल्द्वानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं अंदर-19 बालिका में योगिता धरी ने प्रथम तान्या हल्द्वानी ने ड्यूटी स्थान प्राप्त किया वहीं अंदर 14 में बालिका वर्ग में हर्षिता धारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में अंडर-19 में मनीषा और अंडर-17 में धारी की पूजा ने बाजी मारी। उधर अन्य प्रतियोगिताओं में अंडर- 14 में प्रथम स्थान धारी के बबियांशु बालिका वर्ग में मीनाक्षी बिष्ट धारी, अंडर- 17 में प्रथम स्थान मुकुल बिष्ट रामनगर , बालिका वर्ग में मानवी बिष्ट धारी और अंडर-19 में प्रथम स्थान बृजेश बर्मा रामनगर ने प्राप्त किया।
इस योग महोत्सव में राहुल पवार जिला खेल समन्वयक, मनोज कुमार सहायक खेल समन्वयक की देख रेख में संपन्न किया गया। जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका में हेमा नेगी, मंजू कांडपाल, हिमांशु शर्मा के अलावा शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान ब्लाक समन्वयक शोभा मनराल,भुवन सुठा, नीमा साह, हरीश तिवारी ,गीता सिंह, राजेंद्र परवाल, कविता परिहार, मनीष त्रिपाठी, रेनू बोरा, इंद्र सिंह नयाल सहित कई शिक्षकों शिक्षिकाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन राइंका धानाचूली की कक्षा 12 वी की छात्रा ज्योति पंत द्वारा किया गया।