देहरादून से जा रहे थे मुरादाबाद, कांठ क्षेत्र में हुआ हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून। देहरादून से मुरादाबाद जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार मुरादाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है। ये हादसा मुरादाबाद के थाना कांठ इलाके में सुबह के वक्त हुआ है। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे।
भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार देहरादून का रहने वाला है जिसे आज मुरादाबाद में रस्तोगी परिवार के कार्यक्रम शिरकत करनी थी। परिवार रात उत्तराखंड के हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए निकला था। सुबह मुरादाबाद – हरिद्वार स्टेट हाइवे के रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास टर्न लेते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खंबे से जा टकराई।
जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और ड्राइवर का इलाज कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। सुबह हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद चीख पुकार की आवाजें सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ड्राइवर और बच्ची को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से परिवार को दी। सुबह परिवार के सदस्य मुरादाबाद पहुंच गए थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है की ड्राइवर को नींद की झपकी लगने की वजह से ये हादसा हुआ है।
देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक परिवार के 4 लोगों की मौत
By
Posted on