एसएमसी व पीटीए का गठन
नैनी(चौर्गखा), अल्मोड़ा ।विकासखंड धौलादेवी के राजकीय इंटर कॉलेज नैनी चौगर्खा में प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व एसएमसी व पीटीए कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें एसएमसी के अध्यक्ष पद पर लखन लाल वर्मा तथा पीटीए के लिए अध्यक्ष किशन सिंह खनी को निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय का परीक्षा फल अच्छा होने पर अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशंसा की, वहीं उच्चतर कक्षाओं में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की है।अभिभावकों द्वारा टीचरों की शीघ्र नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ पांडे , चंद्रशेखर पांडे, दीपक सिंह भाकुनी, भुवनेश्वरी नेगी, गंगा टम्टा, मुबस्वरा, कंचन बिष्ट, दिव्या भारती, वीना आर्या, राकेश आर्या, मुकेश रौतेला, नंदा बल्लभ जोशी, बसंत भट्ट, ज्योति टम्टा, विमला, विशन रावत, गीता खनी, मोहन सिंह, भागवान सिंह, शेर सिंह, दरवान सिंह, समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । गौरतलब है कि राजकीय इंटर कॉलेज नैनी चौगर्खा में विगत कई वर्षों प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं अभिभावकों द्वारा पहले भी कई बार इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया है परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं होने पर अभिभावकों में रोष है। नवनिर्वाचित एसएमसी अध्यक्ष लखन लाल वर्मा, पीटीए अध्यक्ष किशन सिंह खनी व सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक खुशाल सिंह खनी ने भी शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।