हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नशा तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों तस्कर बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ हुई और एक तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर की पहचान नज़ाकत अली निवासी अहमद नगर, नई बस्ती, थाना फ़तहगंज पश्चमी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह और उसका साथी बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे और इसे यहां बेचना चाहते थे। पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घायल तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी जुटाए हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।