हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में धार्मिक संपत्ति का फर्जी ट्रस्ट बनाने के मामले में पुलिस ने कई संत सहित 20 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि संत के ब्रह्मलीन होने के बाद संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी ट्रस्ट बनाया गया।
पुलिस के मुताबिक, नारायण निवास आश्रम ट्रस्ट भूपतवाला के महासचिव दीपक कुमार ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया कि आश्रम के प्रमुख स्वामी महंत रामेश्वरानन्द थे। आरोप है कि आश्रम में कार्यरत संत स्वामी अवधेशानन्द सरस्वती ने वर्ष 2019 में आश्रम प्रमुख के बीमार रहने के दौरान अपने हक में एक वसीयत पंजीकृत करा ली।
अवधेशानंद की नीयत पर शक होने पर आश्रम प्रमुख ने दो माह बाद यह वसीयत निरस्त करा दी। संपत्ति को खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए स्वामी रामेश्वरानंद ने नारायण निवास आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट का निर्माण किया। इसे अगस्त 2019 में सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर्ड करा लिया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामेश्वरानंद खुद थे, कुछ अन्य को उन्होंने इसमें पदाधिकारी बनाया। उनकी मृत्यु के बाद स्वामी अवधेशानन्द ने खुद को शिष्य बताते हुए दिसंबर 2019 में एक नए ट्रस्ट का गठन कर लिया। आरोप है कि संपत्ति कब्जाने की नीयत से फर्जी ट्रस्ट बनाकर बनाने के खेल में भूमाफिया भी इस षडयंत्र में शामिल हैं। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मुकदमे में अवधेशानन्द सरस्वती निवासी नारायण निवास आश्रम भूपतवाला कलां, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि, विदित शर्मा, रितेश वशिष्ठ निवासीगण भगीरथीनगर भूपतवाला, स्वामी कृष्णानंद, दीपतानंद निवासी अवधूत आश्रम भूपतवाला, स्वामी अवधेशरानन्द निवासी भूपतवाला, महंत स्वामी सच्चिदानन्द निवासी श्री विसुधानन्द आश्रम बसंत गली खड़खड़ी, स्वामी दिव्यानंद उर्फ दीपक निवासी दिप्तानन्द गोपाल भवन रानीगली भूपतवाला, स्वामी अनुजदास उर्फ अनुज चौहान निवासी बलजीत साधना केंद्र रानी गली भूपतवाला, स्वामी हरिशानन्द निवासी जन ज्योति आश्रम भगीरथीनगर भूपतवाला, स्वामी संजय ब्रहमचारी निवासी सोनीपत हरियाणा, बेघराज निवासी बेघराज एसोसिएटस सप्तऋषि रोड भूपतवाला, स्वामी प्रकाशानन्द निवासी श्री भगवानधाम कबीर आश्रम धर्मशाला ट्रस्ट भूपतवाला, स्वामी सदानंद निवासी ज्वाला माता डेरा सिंह हरियाणा, धर्मेन्द्र कुमार निवासी मुजफ्फरनगर, पवन सिंह निवासी नियामतपुर लक्सर, महंत प्रेमदास निवासी कनखल, स्वामी अनंतानंद निवासी माता रामभजन गंगा भजन आश्रम, महंत बाबा कमलदास निवासी हरिहर पुरुषोत्तम धाम हरिपुरकलां नामजद हैं।
हरिद्वार में धार्मिक संपत्ति का फर्जी ट्रस्ट बनाने के मामले में कई संत सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा
By
Posted on