देहरादून
देहरादून के आशीर्वाद टावर में भीषण आग, होटल और लैब को नुकसान
देहरादून। सोमवार रात देहरादून के चकराता रोड स्थित बल्लूपुर चौक के समीप आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई, जिससे टावर में स्थित होटल ब्लेसिंग वेल्स और टाटा वन एमजी लैब को नुकसान पहुंचा। आग की शुरुआत टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित होटल से हुई और तेजी से नीचे लैब तक फैल गई।
स्थानीय सुरक्षा गार्ड और अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन के अनुसार, आग लगने का कारण एक बारात की आतिशबाजी बताया जा रहा है। बताया गया कि आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट जैसे पटाखे ने टावर के एक हिस्से में आग लगा दी। आग की सूचना रात करीब पौने दस बजे मिली, जिसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग और ओएनजीसी की फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं।
दमकल कर्मियों ने समन्वित प्रयास करते हुए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। सीओ सिटी विवेक कुटियाल ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग बुझाने के कार्य में समन्वय बनाकर मदद की। राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय पार्षद अमित सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भी आतिशबाजी को आग का संभावित कारण बताया। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि जहां से आग की लपटें उठीं, वहीं पटाखा गिरा था।
फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं और मामले की तह तक जाने के लिए सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
