Connect with us

देहरादून

चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश ट्रैफिक सर्किल का गठन

Published

on

यात्रा सीजन में रजेगा श्रद्धालुओं का दबाव, वाहनों के लिए रहेगी ऐसी व्यवस्था
देहरादून
। चार धाम यात्रा में पिछले वर्ष लगभग 4592915 लोग यात्रा पर आए थे। इस वर्ष इससे भी अधिक यात्रियों के आने की संभावना है । ऋषिकेश क्षेत्र इस यात्रा का एक अहम पड़ाव है, जहां पर यातायात के दृष्टिगत चार धाम यात्रा का अत्यधिक  दबाव रहता है। जिसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से पूर्व में ही ऋषिकेश ट्रेफिक सर्किल का  गठन किया गया है।
वर्तमान में ऋषिकेश ट्रेफिक सर्किल के नोडल ऑफिसर के रूप में श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है एवं श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी ऋषिकेश सर्किल को सुपरवाइज करेंगे। श्री मुख्तार मोहसीन पुलिस महानिरीक्षक/ निदेशक यातायात उत्तराखंड द्वारा आगामी चार धाम यात्रा में ऋषिकेश ट्रेफिक सर्किल में बेहतर यातायात संचालन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई  
इस गोष्ठी में निम्न निर्देश दिए गए
1. ऋषिकेश क्षेत्र के लिए यातायात संचालन को बेहतर करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप “Rishikesh Traffic circle” बनाया गया हैl जिसमें ऋषिकेश की यातायात संबंधी सभी सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाएगाl
2. चीला  सड़क मार्ग को यात्रियों के वाहन के लिए आउटगोइंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा l
3. पशुलोक बैराज से जिला के मध्य एक सभी साथियों को चार्ज पर रखकर उक्त मार्ग का यातायात व्यवस्था का संचालन कराया जाएगाl
4. हिलटॉप पॉइंट जो कि काफी  संकीर्ण है जिस कारण से यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए उस स्थान पर हैंडसेट के साथ एक यातायात कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगीl
5. शिवपुरी में राफ्टिंग के लिए जाने वाले वाहनों के लिए आने व जाने  के लिए अलग निर्धारित मार्गो का चयन कर यातायात संचालन को बेहतर तरीके से लागू कराया जाए l
6. ऋषिकेश में चार धाम यात्रा मार्ग में कहीं पर भी अगर अतिक्रमण हो रहा है तो उस पर तत्काल कार्रवाई कराई जाए और चार धाम यात्रा के लिए सड़क मार्ग को खुलवाया जाएl
7. पहाड़ों से ऋषिकेश की तरफ आने वाले भारी वाहनों को  6:00 से 9:00 बजे तक व्यासी में खड़ा कराया जाएl
8. श्यामपुर रेलवे फाटक चार धाम यात्रा में एक चैलेंजिंग के रूप में उभर कर आया है क्योंकि यहां पर प्रतिदिन 1 :00 बजे तक 15 से 16 ट्रेनों का आवागमन होता है जिस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रियों के वाहन को नेपाली फार्म से लाल तप्पड़ की तरफ को भेजा जाए और 1:00 बजे के बाद जब ट्रेन के आने-जाने का दबाव कम हो जाएगा तब इसके लिए लोकल लेवल से निर्णय लेकर यातायात को बेहतर तरीके से संचालन करने का  प्रयास करें ताकि चार धाम यात्रा में आने वाले वाहनों को अत्यधिक देर तक जाम में ना फंसना पड़ेl

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860