अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
नियम विरुद्ध लिमिट बढ़ाने पर बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, एक करोड़ का घोटाला
अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड शाखा में नियमों को ताक पर रखकर लोन लिमिट बढ़ाने के मामले में पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर बैंक को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी राहुल पंत ने 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक बैंक में प्रबंधक के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रियंक पंत निवासी गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) की 10 लाख रुपये की लिमिट को बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दिया। इसके अलावा शुभम पंत निवासी धारानौला की लिमिट को भी 10 लाख से बढ़ाकर 17 लाख रुपये कर दिया गया।
आरोप है कि राहुल पंत ने दोनों ग्राहकों के साथ साजिश रचकर बैंक को क्रमशः 91 लाख रुपये और 9.79 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। मामले में अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
13 अप्रैल को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। सबूत जुटाने के बाद पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बैंक प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
