पीपीपी मोड पर क्रेनों के संचालन से चालानों की संख्या में 89 फीसदी वृद्वि
देहरादून। नो-पार्किंग में वाहन लगाने वालों के विरुद्ध टोईंग मशीन के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। ताकि सड़कों पर लगने वाले वाहनों से जाम की स्थिति का निदान किया जा सकें। जनपद देहरादून में पूर्व में क्रेन संचालित की जा रही थी जिनसे नो-पार्किंग में वाहन लगाने वालों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही थी।
उत्तराखंड शासन द्वारा देहरादून शहर में पीपीपी मॉडल पर क्रेन सर्विस चलाने की मंजूरी प्रदान करने के उपरान्त देहरादून शहर के 9 मार्गों/ क्षेत्रों पर पीपीपी मोड पर आधारित क्रेन संचालन की जा रही है। चिन्हित मार्गों/ क्षेत्र पर एक-एक पीपीपी माडल आधारित क्रेन रहेगी। चिन्हित मार्गों/ क्षेत्र का विवरण निम्नवत हैः-
• ऋषिकेश शहर क्षेत्र
• मसूरी शहर क्षेत्र
• घण्टाघर-चकराता रोड
• घण्टाघर-राजपुर रोड
• आई0एस0बीटी0-सहारनपुर- रेलवे स्टेशन रोड
• कारगी-अजबपुर फ्लाईओवर
• बल्लूपुर-बल्लीवाला-प्रेमनगर रोड
• सहस्त्रधारा-रायपुर
• आईटीपार्क-कैनाल रोड
इस सेवा के अन्तर्गत क्रेन, क्रेन आपरेटर सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है जबकि यातायात पुलिस द्वारा 01 पुलिस कर्मी क्रेन में ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है। जिससे यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हो सकेगा। पीपीपी मॉडल आधारित सभी क्रेन जीपीएस युक्त है जो dial 112 से लिंक है। क्रेन की कार्यवाही मे पारदर्शिता के दृष्टिगत क्रेन में डैश बोर्ड कैमरा भी लगा है तथा टोइंग की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है । क्रेन द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है तथा Dial 112 तथा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर भी सड़क पर खड़े ऐसी गाड़ियो को हटाया जा रहा है जिनसे यातायात बाधित हो रहा हो।
वाहनों को टो करने में चालानों के वर्षवार तुलनात्मक विवरण में वर्ष 2018 में 9672, वर्ष 2019 में 8334 वाहन, वर्ष 2020 में 2513, वर्ष 2021 में 6470 , वर्ष 2022 में 13667 तथा वर्ष 2023 में माह जून तक 8342 वाहनों को टो कर टोईंग की कार्यवाही की गयी है।
वर्ष 2023 में माह जनवरी से मार्च तक 2878 चालान थे जिनमें संयोजन शुल्क 2320100 रुपये जमा कराया गया। माह अप्रैल 2023 से से जून 2023 तक कुल 5464 चालान हुए है तथा संयोजन शुल्क 3011700 रुपये जमा कराया गया है।
पीपीपी मोड पर क्रेनों के संचालन से पूर्व की अपेक्षा चालानों की संख्या में 89 % वृद्वि हुई है। जनपद देहरादून में पीपीपी मोड पर क्रेनो के संचालन से नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात को बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्व टो की कार्यवाही व्यापक स्तर पर की जा रही है ताकि देहरादून नगर की यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
श्री मुख्तार मोहसिन,पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि जल्द ही अन्य 09 जनपदों में पीपीपी मोड पर क्रेनों के संचालन की कार्यवाही की शूरूआत की जायेगी । इसके साथ ही आम लोगो से अपील है कि नो पार्किंग जोन में वाहन को खड़ा न करें, पुलिस को नगर की यातायात व्यवसथा को बेहतर करने में सहयोग प्रदान करे । और जिनके द्वारा नो-पार्किंग के नियमों का पालन नहीं किया जायेगा उनके वाहनों को टो कर लिया जाएगा।
अप्रैल से जून देहरादून में 5464 वाहनों के चालान, 3011700 रुपये राजस्व जमा
By
Posted on