विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च) विशेष
गौरैया का मनुष्य जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गौरैया जिस घर में अपना घोंसला बनाती है, उस घर से स्वतः ही 10 प्रकार के वास्तु दोष दूर होते है. वास्तु शास्त्र मानता है कि जिस घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण में गौरैया अपना घोंसला बनाती है, वह उस घर के लिए अत्यंत शुभ होता है।
गौरिया पक्षी के घर पर आने से मनुष्य की अवसाद की स्थिति, मानसिक तनाव या किसी भी प्रकार की विपरीत मनोदशा इसके चहचहाने से स्वत ही ठीक हो जाती है।