नैनीताल
खुशख़बरी! खनश्यू में बनेगा नया तहसील भवन, दूर होगी लोगों की वर्षों पुरानी परेशानी
उत्तराखंड के ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू में जल्द ही नया तहसील भवन बनेगा। विधायक कैड़ा की मांग पर CM धामी ने की घोषणा। जानें कब शुरू होगा निर्माण और क्षेत्र को क्या लाभ मिलेगा।
भीमताल। विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित खनश्यू (Khanshyu Tehsil Bhavan) के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनश्यू में नया तहसील भवन बनाने की घोषणा कर दी है। यह घोषणा स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा की मांग पर की गई है। लंबे समय से खनश्यू तहसील पटवारी चौकी के एक छोटे से हिस्से से संचालित हो रही थी, जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक कैड़ा ने बताया कि खनश्यू में तहसील भवन न होने के कारण ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बहुत भागदौड़ करनी पड़ती थी। उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत ही तहसील भवन निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर दिया है। जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रशासनिक सुविधाएँ उनके करीब उपलब्ध हो सकेंगी।
तीन प्रमुख मंदिरों को ‘मंदिर माला मिशन’ में किया गया शामिल
तहसील भवन के साथ-साथ विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्र के धार्मिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण मांग रखी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से ओखलकांडा स्थित देवगुरु महाराज मंदिर, पिनरो स्थित छोटा कैलाश मंदिर और विनायक गोलू देवता मंदिर को ‘मंदिर माला मिशन’ योजना (Temple Mala Mission) में शामिल करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीनों मंदिरों के विकास हेतु इसे भी मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने की सहमति दे दी है।
इस घोषणा से इन प्राचीन और पूजनीय मंदिरों के सौंदर्यीकरण और विकास का मार्ग खुल गया है। इन मंदिरों को ‘मंदिर माला मिशन’ में शामिल करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिसका सीधा लाभ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन घोषणाओं से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। क्षेत्र के लोगों ने भी विधायक कैड़ा का धन्यवाद अदा किया है।
