देहरादून में लीजेंड्स लीग : क्रिस गेल के दो ही छक्कों से होना पड़ा संतुष्ट
देहरादून। देहरादून में लीजेंड्स लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को एक रन से हराया। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में दर्शकों की सांसें थमी रहीं। रविवार को करीब दस हजार दर्शक मैच देखने पहुंचे।
देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को गुजरात जायंट्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल और साउथ अफ्रीकन लीजेंड खिलाड़ी जैक कैलिस ने पारी की शुरुआत की। कैलिस महज नौ रन पर मपोफू की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद रिचर्ड लेवी ने गेल के साथ पारी को संभाला, लेकिन लेवी 49 के निजी स्कोर पर बिन्नी की गेंद पर गप्टिल को कैच थमा बैठे। कुछ ही देर बाद केविन ओब्रायन भी 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट आए। स्टुअर्ड बिन्नी की गेंद को क्रिस गेल भी समझ नहीं सके और 29 रन पर कैच आउट हो गए। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 193 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए धुव्र रावल ने 13, रजत भाटिया ने 39 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए बिन्नी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया। टीम के लिए ड्वेन स्मिथ और मार्टिन गप्टिल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन गप्टिल महज एक रन पर आउट हो गए। इसके बाद गुरुकीरत और स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई। गुरुकीरत ने 22 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। इसके बाद खेलने आए सुरेश रैना भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पीटर ट्रेगो ने टीम के लिए भरपूर संघर्ष किया। उन्होंने महज 25 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम 20 ओवर में 192 ही बना पाई।
पहली पारी में गुजरात जायंट्स बल्लेबाजी कर रही थी, दसवें ओवर में टीम का ड्रिंक टाइम चल रहा था। तभी अचानक एक युवक सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर स्टेडियम से कूदकर ग्राउंड में खिलाड़ियों के बीच पहुंच गया। युवक ने पिच तक पहुंचकर क्रिस गेल से हाथ भी मिलाया। सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मैदान में पहुंचकर उसे वहां से बाहर किया। सुरक्षा कर्मियों ने युवक को थप्पड़ भी जड़े । बता दें कि दर्शकों में भी सबसे अधिक उत्सुकता क्रिस गेल को देखने की ही थी।
रविवार को खेले गए मैच में दर्शकों को उम्मीद थी कि क्रिस गेल का बल्ला चलेगा, लेकिन क्रिस 29 रन ही बना पाए। हालांकि उन्होंने इस छोटी पारी में दो छक्के और एक चौका जड़ा। आतिशी पारी की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तीसरे दिन के करीब 10 हजार से अधिक दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया। पिछले दो दिन के मुकाबले तीसरे दिन स्टेडियम में अधिक भीड़ देखी गयी। क्रिस गेल के चौके, छक्के देखने के लिए स्टेडियम में लोग जुटे। दून में लीजेंड्स लीग के तीन मैच हो चुके हैं। अगला मैच सोमवार को जम्मू में खेला जाएगा।