(कमल जगाती) नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल के हनुमान भक्तों ने अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज नयना देवी के पास फेमस चाट पार्क को जमकर धो दिया और उसकी साफ सफाई कर उसे शुद्ध बना दिया। भक्तों ने इस स्थान पर अयोध्या के राम मंदिर की छवि और राम व हनुमान की आकृति बनाने की तैयारी की है।
देश दुनिया में इनदिनों राम जन्मभूमि कार्यक्रम की धूम मची है। ऐसे में छोटे बड़े शहर और गांव में राम भक्ति से संबंधित पूजा पाठ और जलसे वाले कार्यक्रम हो रहे हैं। नैनीताल में भी जगह जगह के कार्यक्रम रखे गए हैं। यहां, नयना देवी मंदिर के सामने चाट पार्क में रंगोली, डी.जे.पर राम भक्ति के गीत, लाइव स्ट्रीमिंग(सीधा प्रसारण), प्रसाद वितरण और आतिशबाजी के साथ नैनीझील में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है। आज सवेरे से ही उत्साहित हनुमान भक्तों ने चाट पार्क के एक हिस्से को तारबाड़ कर वहां सर्फ से धुलाई शुरू कर दी। इसके बाद, क्षेत्र को साफ पानी से धो दिया गया। यहां जाने की किसी को भी अब अनुमाती नहीं दी जा रही है। बताया गया है कि कल 21 जनवरी की सुबह से वहां रंगोली के माध्यम से अयोध्या के राम मंदिर की छवि के साथ भगवान श्री राम और हनुमान की छवि भी बनाई जाएगी। साथ ही वहां डी.जे.और बिजली की फिटिंग हो जाएगी। आगामी 22 जनवरी को सवेरे से ही अयोध्या से सीधा प्रसारण और डी.जे.की धुन पर माहौल को भाक्तिमय कर दिया जाएगा। शाम को आतिशबाजी के साथ दीपदान से आम लोगों को रामभक्ति में विलीन कर दिया जाएगा। इस मौके पर सोनू बिष्ट, पंकज बिष्ट, विनोद कुमार, किशोर ढेला, भूपेंद्र बिष्ट, पान सिंह, रोहित, नीरज, सुनील, सूरज, सुंदर, अनिल ठाकुर, अमित साह, कंचन, सोनू, कुन्नू भोटिया, मोहित, दत्ति आदि लोगों ने सहयोग दिया।
नैनीताल के हनुमान भक्तों ने अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चलाया सफाई अभियान
By
Posted on