हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ‘जय श्री राम सेवा दल’ और ‘हनुमान भक्तों’ के सदस्यों की हुई बैठक
(कमल जगाती)
नैनीताल। नैनीताल में मल्लीताल के गोवर्धन हॉल में आगामी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ‘जय श्री राम सेवा दल’ और ‘हनुमान भक्तों’ के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने अपने मत रखे। तय हुआ कि आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के रोज मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।
इसी में एक मोटर साइकिल रैली मॉल रोड से होते हुए नगर के मोहल्लों में जाएगी और वहां के मंदिरों में हनुमान चालीसा पड़ेगी। सुंदरकांड गायन के लिए एक समिति बनाई जाएगी जो उसके सदस्य और रूपरेखा तय करेगी। एक समिति, रैली में हिस्सा ले रहे मोटर साइकिल चालकों के लिए रूट प्लान और नियम बनाएगी। नगर के हर सनातनी के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान में झंडा, ‘जय श्री राम सेवा समिति’ की तरफ से मुहैय्या कराया जाएगा। एक समिति इन सभी शुभ कार्यों में आने वाले खर्चों के लिए धन का आंकलन और उसकी व्यवस्था करेगी। मंगलवार 7 मार्च को हनुमान चालीसा के एकदम बाद गोवर्धन हॉल में एक बैठक कर समिति के सदस्य और उनकी जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। इसी दौरान अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियां भी वितरित की जाएंगी। बैठक में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से नयना देवी मंदिर तक विद्युत मालाएं और पतंगनुमा झंडियां लगाने का विचार बना है। इसके अलावा भक्तों के लिए एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिज़के लिए बैठक में जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में ‘जय श्री राम सेवा दल’ के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन सिंह तिलारा, उप सचिव विक्की वर्मा, विजय वर्मा, प्रदीप कुमार, उमेश पंत, अजय सिंह, रोहित कुमार, संजय ‘टायसन’, गोविंद सिंह, प्रदीप सहदेव, सुमित बिष्ट, नीरज भट्ट, पंकज बिष्ट, विमल कुमार, आकाश सोनकर, चंदन जोशी, उमेश बिष्ट, इंदर सिंह रावत, रविन्द्र सिंह फर्त्याल, संदीप चौहान, विवेक कोरंगा, सोनू बिष्ट आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।