हरिद्वार
हरिद्वार: कांवड़ियों ने गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, चालक से की मारपीट; तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम 6:20 बजे क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने एक ब्रेजा कार (HR 11 R 3043) को कांवड़ यात्रा कर रहे गंगोह के कांवड़ियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया गया कि जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को कार से साइड लगने पर वे आक्रोशित हो गए और चालक मुकेश (निवासी शामली) के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियार से मारपीट की।
मौके पर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस ने भीड़ से चालक को सुरक्षित निकाल कर चौकी शांतरशाह भेजा। घायल चालक को उपचार हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी पर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्थिति को नियंत्रित किया गया।
चालक की तहरीर पर तीन अभियुक्तों – आशु कुमार, ऋतिक और रवि कुमार – को गिरफ़्तार किया गया है। इनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच जारी है।
पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़, SSI प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
