हरिद्वार- केरला अल्प्पुझा में आयोजित एशियन पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप में हरिद्वार की बेटी मोनिया तलवार ने पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप के 57 किलो भाग वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड एवं हरिद्वार का नाम रोशन किया है। हरिद्वार सुभाष नगर के निवासी मोनिया तलवार इससे पहले भी पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप में कई पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन चुकी है इसके साथ ही पांच बार स्टेट चैम्पियिन रही चूकी है और वर्ष 2022 में नेशनल चैम्पियन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।
मोनिया तलवार ने समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के चलते प्रतियोगिताओं में लगातार शानदान प्रदर्शन कर पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप के रूप में पहचान बनायी है। मोनिया तलवार ने बताया कि पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप गेम्स में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक मंच है। मोनिया तलवार ने बताया कि वर्तमान युग में खेल में अपना शानदार कैरियर बनाया जा सकता है इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और एकाग्रता खिलाड़ी के अंदर होनी चाहिए। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए साथ ही खिलाड़ियों के लिये राज्य स्तर पर सुविधएं मुहैया करानी चाहिए।
हरिद्वार की मोनिया तलवार ने एशियन पाॅवर लिफ्टिग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
By
Posted on