पहाड़ी फ़सक

कितना जानते हैं आप AI तकनीक के बारे में? क्या खतरे में हैं नौकरियां!


CWN Desk: वर्तमान समय में हम AI तकनीक से घिरे हुए हैं। फिर चाहे वह मोबाइल फोन हो या म्यूजिक सुनने वाला स्पीकर सभी वस्तुएं AI तकनीक के आधार पर कार्य करती है। लेकिन क्या आपने AI नाम सुना है। यदि पुर्व से नाम सुना होगा तो भी इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में संपूर्ण ज्ञान नहीं होगा।

दोस्तों हमें पूरा विश्वास है कि, यदि आप यह पोस्ट पूरा पढ़ लेते है, तो आपको AI के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी इंटरनेट पर ढूंढ़ने के लिए किसी दूर लेख पर जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी। वर्तमान समय में Artificial Intelligence बेहद ही तेजी से बढ़ रहा है, आज के समय में कई ऐसी मशीन है, जो बिल्कुल इंसानों की तर्ज पर दैनिक कार्य करती है, इतना ही नहीं कुछ मशीन इंसानों की तरह सोच समझकर निर्णय लेने में भी समर्थ है।आपकों बता दूं कि, AI को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी कहते है। वर्तमान समय में 24×7 इंसान AI तकनीक से घिरा हुआ है। जब सुबह एक इंसान सो कर उठा है, तो वह चारों और कृत्रिम मशीनों से होता है, जैसे मोबाइल, पंखा, AC, फ्रीज़, कूलर, गीजर, कंप्यूटर, यहाँ तक की गाड़ियों में भी आज के समय में बहुत सी वस्तुएं को AI द्वारा फिक्स या लैस कर दिया गया है, जो समय आने पर आटोमेटिक एक्टिवेट हो जाती है।

इन सबके बावजूद वर्तमान में ऐसी बहुत कम मशीने हैं, जो बिना इंसान के कार्य करती हैं। लेकिन आने वाले समय में जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है सब कुछ आटोमेटिक हुआ करेगा। इसे देखकर कई लोगो के मन में एक सवाल और आता है, की क्या आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानो के लिए खतरा है?

Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहते है। इसके अंतर्गत मानव और जंतुओं की प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीनों की बुद्धि को प्रदर्शित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर समझे तो – यदि हमें एक टाइगर का रोबोट बनाना हो तो, तो वैज्ञानिक प्राकृतिक टाइगर की सभी तरह की गतिविधियों को रोबोट में डालेंगे, जिससे की वह एक वास्तविक टाइगर की तरह दिखाई देने लगेगा।सरल भाषा में कहा जाए तो Artificial Intelligence के अंतर्गत इस तरह की मशीनों को बनाया जाता है, जो स्वयं मानव की तरह सोचने और समझने में सक्षम हो। जिसके बाद जिस काम के लिए उस मशीन को बनाया गया है, उसमे किसी भी इंसान की मदद की आवश्यकता ना हो।जिस प्रकार से एक इंसान अपने मस्तिष्क की मदद से किसी भी परेशानियों का हल ढूंढ लेता है, ठीक उसी प्रकार से आज कल की मशीन AI की मदद से ऑटोमैटिक Troubleshooting करके परेशानियों और त्रुटियों का पता लगा लेती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कुछ बेहतरीन उदहारण टेस्ला कार, डिजिटल एप्लीकेशन, और अलेक्सा है। इन सभी वस्तुओं से आप परिचित है।Artificial Intelligence के उदाहरणआमतौर पर AI के असंख्य उदहारण है (Artificial Intelligence Examples) लेकिन पोस्ट के जरिए हम सिर्फ कुछ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदहारण के बारे में जानेगे। ताकि आपकों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में और अच्छी तरह से समझ में आ जाए।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Machine Learning के रूप में भी जाना जाता है। वर्तमान में पूरी दुनिया में Machine Learning की वजह से एक क्रांति आई हुई है। आइये जानते है, AI के कुछ बेहतरीन उदहारण के बारे में –1. Text Editors or AutocorrectAutocorrect आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बहुत बड़ा उदहारण है। जब भी हम कुछ गलत लिखते हैं, तो Autocorrect हमारे द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को ऑटोकरेक्ट करके हमें उसे सही करने के लिए सुझाव देता है। इसके अंदर डीप मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है, जो की प्राकृतिक भाषा का प्रसंस्करण करता है। हमें ऐसा अनुभव होता है, जैसे की मशीन को व्याकरण सिखाया गया हो।

Search Recommendation Algorithms जब भी हम इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं, या फिर हमें कुछ ऑनलाइन खरीदना होता है, तो हम गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन में जाकर सर्च करते है। इसके बाद हमारे सामने आटोमेटिक जो भी चीज हमने सर्च की है, उसके विज्ञापन आना शुरू हो जाते है। इस तरह के AI सिस्टम को यूजर के व्यवहार और उसकी रूचि के आधार पर उसके डाटा से ट्रेस किया जाता है। इसके पीछे भी डीप मशीन लर्निंग का बहुत बड़ा महत्व होता है।

Amazon AlexaArtificial Intelligence का बहुत ही शानदार उदहारण Amazon Alexa भी है। Amazon Alexa एक तरह का वॉइस असिस्टेंट है, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और अमेज़न के कुछ अन्य प्रोडक्ट के लिए भी किया जाता है। आप अमेज़न अलेक्सा की सहायता से कुछ सवाल पूछ सकते है। वह आपकों उसका जबाब कुछ ही क्षण में सर्च करके देता है। इसके अलावा आप अलेक्सा के साथ बात भी कर सकते है। अलेक्सा का इस्तेमाल घर के स्मार्ट-होम गैजेट्स को कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जाता है।

Siri उन लोगो के लिए एक आम बात है, जो Apple के उत्पादों का उपयोग करते है। कारण सीरी Apple कम्पनी द्वारा बनाया गया एक Assistant है। यह भी अमेज़न अलेक्सा की तर्ज पर ही कार्य करता है। आप Siri की सहायता से इंटरनेट द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी को खोज सकते है। आप Siri की मदद लेकर किसी भी नंबर पर Call कर सकते है, और भी बहुत से कार्य आप अपने Virtual Assistant, Siri की मदद से कर सकते है।5. Tesla AutopilotTesla दुनिया की एक बहुत बड़ी जानी मानी टेक्नोलॉजी कम्पनी है, जो की स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल और अन्य कई क्षेत्रो में अपना परचम लहराए हुए है। टेस्ला ने Artificial Intelligence की सहायता से Tesla Autopilot Car बनाने का फैसला किया है। Elon Musk ने वर्ष 2013 में एक इवेंट के दौरान उपस्थितों को कहा था, जब ऐरोप्लेन Autopilot पर चल सकते है, तो फिर कार क्यों नहीं चल सकती। इसके बाद टेस्ला ने अपनी Autopilot कार को बनाने का कार्य शुरू कर दिया। यह कार AI का एक बेहतरीन उदहारण है।

Google Map के बारे में तो हम सभी लोग भली भांती परिचित हैं, यदि हमें कही भी जाना होता है, और हमें उस जगह के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। तो ऐसे में हम रास्ता पूछने या देखने के लिए Google Map का इस्तेमाल करते है। गूगल ने अपने इस प्रोडक्ट में AI का सबसे अच्छा इस्तेमाल किया है। गूगल मेप रास्ता और ट्रैफिक के बारे में बताने के लिए डीप मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें गूगल मैप सभी पुराने डाटा, पुराने ट्रैफिक पैटर्न, आस पास का स्थानीय और सरकारी डाटा आदि सभी को मिलकर हमें रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें 👉  जीवन का अफसाना लिखना

Google Lens गूगल का ही एक और प्रोडक्ट है, जो पूरी तरह से AI Based है। गूगल लेंस की सहायता से सबसे फ़ास्ट और आसान तरीके से सटीक जानकारी को खोजा जा सकता है। यदि आपकों किसी भी इमेज के जरिए किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो आप अपने फ़ोन में गूगल लेंस को खोलकर उसे स्कैन कर सकते है, गूगल लेंस इमेज को पढ़कर उससे जुड़ी सभी जानकारियां आपकों सटीक उपलब्ध करवा देता है। जैसे की कोई इंसान किसी भी चीज को पढ़कर उसके बारे में बताता है, ठीक उसी तरह से गूगल लेंस भी कार्य करता है।

AI का इतिहास

(History of Artificial Intelligence)AI का इतिहास वर्ष 1943 का हैं, हालांकि साल 1943 तक Artificial intelligence शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया था। लेकिन इस समय भी कई ऐसी मशीनों को बनाने का प्रयास किया गया, जो की गणित की संख्याओं की गणना कर सके। पहली बार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस शब्द का इस्तेमाल साल 1950 में किया गया था।जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर और स्टोर्ड-प्रोग्राम कंप्यूटर की तकनिकी में सुधार आया AI के क्षेत्र में विस्तार होता चला गया। हालांकि इसके बाद भी कई दशक तक कंप्यूटर में ऐसे फीचर्स नहीं है, जो अपने आप किसी मानव के दिमाग की भांति अपने आप संख्याओं की गणना कर सके।लेकिन कुछ समय बाद Norbert Wiener ने एक रिसर्च में AI की शुरुआत की जिसमे उन्होंने बहुत सी चीजों को ऐसा बनाया जो कुछ हद तक अपने आप गणना कर सकती थी। एक कदम AI की और बढ़ाया और Logic Theorist का निर्माण किया। यह Allen Newell, Herbert A. Simon के द्वारा सन 1955 में बनाया गया दुनिया का पहला AI प्रोग्राम माना जाता है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक (Father of Artificial Intelligence)Artificial Intelligence का जनक John McCarthy को माना जाता है। बावजूद AI मशीनों का विकास साल 1943 में शुरू हुआ लेकिन पहली बार Artificial Intelligence शब्द का इस्तेमाल साल 1956 में John McCarthy ने “The Dartmouth Summer Research Project on Artificial Intelligence” में किया था। जब उन्होंने कहा था, की साइंस और इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके एक ऐसे कंप्यूटर का निर्माण किया जाए, जो की मानव की तरह खुद ही सोच समझकर सभी सवालों का उत्तर खोज सकें। आधुनिक समय में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बहुत ही आसानी से कर लेते थे, लेकिन उस समय पर जब AI का विकास हुआ तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।सबसे बड़ी परेशानी यह थी, की एक ऐसे कंप्यूटर या मशीन का निर्माण किया जाएं, जो कम में किसी भी समस्यां का हल निकल सके। दूसरी सबसे बड़ी चुनौती यह थी, की जो बिना किसी मानव के अपने आप काम करती रहे। लगातार कई प्रयासों के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में पहली सफलता सन 1959 में मिली, जब Allen Newell, Herbert A. Simon ने General Problem Solver (GPS) कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया था।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रकार (Types of Artificial Intelligence)
जिस तरह से सभी तरह की टेक्नोलॉजी और प्रोग्राम के प्रकार होते है, उसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के भी कई प्रकार है। लेकिन वास्तव में AI को चार प्रमुख भागो में बात है, जो की इस प्रकार है –पूर्णत: प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive)सीमित स्मृति (Limited Memory)मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory)आत्म-जागरूक (Self-Aware)1. Purely Reactive AIयह प्रोग्राम सबसे पुरातन AI प्रोग्राम में से एक है। इसकी क्षमता बेहद ही सीमित होती है, इस प्रकार के AI प्रोग्राम से बनाई गयी मशीनों में Memory-Based Functionality नहीं होता है, इसका अर्थ है, की यह मशीनें वर्तमान में कर रहे कार्यों को अपने पहले के अनुभवों का इस्तेमाल नहीं करती है, यानी की यह मशीनें सीखने में सक्षम नहीं है।इस प्रोग्राम में IBM ने Deep Blue Chess Program को बनाया था, जो की एक Chess प्रोग्राम था, जिसने सन 1990 में शतरंज के ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव को हराया था। जबकि इस प्रोग्राम के पास पुराना कोई भी डाटा नहीं था, फिर भी यह शतरंज के ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव को हारने में सफल रहा था। Deep Blue सामने वाले प्रतिद्विंदी की चल को अच्छी तरह से समझने के बाद ही आगे की चल चलता था। आप इससे अंदाजा लगा सकते है, की AI की ताकत क्या है।

Limited Memory AILimited Memory के अंतर्गत ऐसी AI मशीनें आती है, जो Reactive Program के साथ साथ स्वयं निर्णय लेने में और सीखने में भी सक्षम होती है। जैसे की Deep Education का उपयोग करके बड़ी मात्रा में प्रक्षिशण डाटा को एकतत्रित करके उसके द्वारा सीखती है, जिसके उपयोग से वह भविष्य में होने वाली समस्याओं को हल करने और मॉडल बनाने में सक्षम होती है। उदहारण के लिए : एक फोटो को हजारो फोटो में ढूंढ़ना मुश्किल होता है,लेकिन वही इस तरह की मशीनें हजारो फोटो को उनके लेवल का उपयोग करके अलग अलग कर देती है, और जब उन्हें स्कैन किया जाता है, तो उनके एक अलग नाम दे दिया जाता है। AI द्वारा जब किसी फोटो को स्कैन किया जाता है, तो यह अपने सीखने के अनुभव के आधार पर सभी फोटो क सटीकता के साथ लेबल कर देता है। जैसे की वर्चुअल असिस्टेंट, चैटबॉट, और वाहनों की सेल्फ ड्राइविंग आदि सभी Limited Memory AI द्वारा संचालित है।

Brain Theroy AI उन दोनों से ज्यादा एडवांस है। हालाकिं अभी यह सिर्फ एक कांसेप्ट है, इसके अंतर्गत ऐसी मशीनें बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो मानव की तरह सोचे और करने में सक्षम हो। जो की दिखने में भी बिलकुल मानव की तरह हो। यह एक बहुत ही जटिल प्रयास है, लेकिन इस पर कार्य जारी है। हो सकता है, आने वाले समय में हमें ऐसे रोबोट और मशीनें देखने के लिए मिल सकती है, जो बिलकुल इंसानी मस्तिष्क की तरह कार्य करेंगी।

Self-AwareSelf-Aware आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट का अंतिम चरण है। जिसकी वर्तमान समय में सिर्फ कल्पना की जा सकती है। इस चरण में ऐसी मशीनों को बनाना शामिल है, जो की मानव की तरह सभी सुख, दुःख, को महसूस कर पाए। जिस तरह से इंसान सामने वाले व्यक्ति की भावनाओ को समझता है, ठीक उसी तरह से इन मशीनों को बह इसी तरह से बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जैसा की आपको पहले ही बताया है, की यह अभी के समय सिर्फ एक कल्पना है, लेकिन इस पर तरह तरह की रिसर्च की जा रही है। हो सकता है भविष्य में हमें इस तरह की मशीनें देखने के लिए जरूर मिल सकती है। अगर इस तरह की मशीनों का निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हो जाता है, तो यह मानव द्वारा बनाया गए सबसे आधुनिक तकनिकी में से एक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दे दे कर संकेत जोशीमठ बोल रहा है...

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

Healthcare Sector मेडिकल सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आज समय में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि हम प्राचीन समय की बात करें, तो उस समय पर चिकित्सकों के पास अधिक हाई टेक मशीनें नहीं हुआ करती थी, जिसके कारण वह सही उपचार भी नहीं हो पाता था। लेकिन वर्तमान समय में AI की सहायता से ऐसी ऐसी मशीनों को बनाया गया है, जो इंसान शरीर को स्कैन करके उसकी संपूर्ण बीमारी के बारे में पता लगा लेती है। CT Scan Machine आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बहुत बड़ा उदहारण है, जिसकी सहायता से इंसान के शरीर को आसानी से स्कैन किया जा सकता है।

Education System एजुकेशन क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में AI का इस्तेमाल ऑनलाइन एग्जाम से लेकर ग्रेडिंग सिस्टम तक सभी कार्यों में होता है। ऑनलाइन एजुकेशन की सहायता से उन छात्रों को भी अच्छी शिक्षा मिल रही है, जो किसी छोटे गांव में रहते है, और पढ़ाई के लिए शहर नहीं जा सकते है। आज बाजार में एजुकेशन के ऐसे बहुत सारे ऐसे गैजेट, और टूल्स है, जिनकी मदद से शिक्षा प्रणाली में बहुत से बदलाव आये है।

Finance Sector दोस्तों यदि हम फाइनेंस सेक्टर के बारे में बात करें, तो आज से बहुत समय पहले सभी चीजे यहाँ पर मेनुअल तरिके से की जाती थी। लेकिन जब से AI का विस्तार हुआ है, तब से Finance सेक्टर में एक क्रांति सी आ गयी है। वर्तमान समय में सभी चीजे ऑनलाइन माध्यम से आटोमेटिक हो जाती है।चाहे किसी भी कंपनी का Data एनालिसिस करना हो या फिर किसी भी तरह की कोई Personalized Reports तैयार करनी हो सभी चीजों में AI का बहुत बड़ा महत्त्व है। चाहे कोई नया खाता खोलना हो, या फिर किसी ग्राहक का फीडबैक लेना हो, सभी कंपनियों ने अपनी जरुरत के अनुसार AI Chatboat बनाये हुए है।

Space Exploration अंतरिक्ष के रहस्यों के बारे में खोज करना किसी इंसान का कार्य नहीं है, बावजूद इंसान अंतरिक्ष में पहुंच चुका है, लेकिन बार बार मानव को अंतरिक्ष में भेजने पर बहुत अधिक खर्चा होता है। जिसके कारण अधिकांश अंतरिक्ष के कार्य AI द्वारा ही किये जाते है। अंतरिक्ष में भेजने के लिए बहुत से AI उपकरण बनाये जाते है, जो पूरी तरह से Automatic होते है, अंतरिक्ष में पहुंचने पर खुद से ही सारा कार्य करते है, जैसे किसी क्षेत्र की खोज करना वहां की फोटो लेना और भी बहुत से कार्य इसमें शामिल है।

Manufacturing निर्माण उद्योग में भी AI का बहुत बड़ा महत्त्व है। हालाकिं पुराने समय में भी मशीनों का उपयोग किया जाता था, लेकिन आज के समय में जो मशीनें उपयोग की जाती है, उनमे बहुत ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। जिसकी वजह से समय की भी बहुत ज्यादा बचत होती है। पहले जो कार्य एक साथ 50 लोग मिलकर करते थे, आज के समय में वो ही कार्य एक मशीन से एक व्यक्ति कर देता है।इसका सबसे बड़ा उदहारण JCB मशीन है, पहले एक बड़ा गड्डा खोदने में एक साथ बहुत सारे लोगो को लगना पड़ता था, वो ही कार्य आज के समय में एक अकेला व्यक्ति JCB की मदद से कर देता है। आपके मन में आ रहा होगा, की JCB में AI Technology का उपयोग किस तरह से किया गया है। आपको बता दें, JCB जिन गियर और बटन के माध्यम से चलती है, उसमे AI Technology का ही उपयोग क्या गया है। सिर्फ कुछ गियर और बटन की मदद से वह बहुत ज्यादा वजन उठा लेती है। इसके अलावा और भी बहुत सारी मशीनें है, जिनमे AI का उपयोग किया गया है।

Surveillance आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग निगरानी करने के लिए भी बहुत अधिक किया जा रहा है। आज के समय में ऐसे ऐसे सॉफ्टवेयर और टूल्स बन चुके है, जिनकी मदद से किसी को भी आसानी से पहचाना जा सकता है। AI वीडियो कैमरा, AI Computer Program जिनकी मदद से व्यक्ति को स्कैन करके यह भी देखा जा सकता है, की उसने अपने पास में कुछ हथियार आदि तो नहीं छुपाया हुआ है।

Surveillance Machine के अंतर्गत ऐसी भी कई मशीनें है, जो की किसी भी व्यक्ति को पहचान सकती है, अगर एक बार कोई भी व्यक्ति उन मशीनों की नजरो में आ जाता है, तो वह उस व्यक्ति की लम्बाई, चौड़ाई, और उसके कार्य करने की गति, वह किस प्रकार चलता है, सभी चीजे अपने डाटा में स्टोर कर लेती है। और आने वाले समय में उस व्यक्ति को इस तरह की मशीन से आसानी से पहचाना जा सकता है।अगर हम पुराने समय की बात करें, जिस समय AI नहीं थी, उस समय पर निगरानी के सभी काम व्यक्तियों द्वारा किये जाते थे। जहाँ पर एक चौकीदार रखा जाता था, लेकिन आज के समय पर यह सारा काम कैमरों द्वारा किया जाता है। आप समझ सकते है, की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हमारी दुनिया में आज के समय में कितना बड़ा योगदान है।

Agriculture पुराने समय में कृषि करना बहुत मुश्किल होता था। अगर किसी उबड़ खाबड़ जमीन को ठीक करना होता था, तो उसके लिए बेलों के पीछे पाटा बांधकार जमीन को ठीक किया जाता था। लेकिन आज के समय में कंप्यूटरीकृत मशीनें है, जिन्हे हम ट्रेक्टर के पीछे जोड़कर जमीन को आसानी से इकसार कर सकते है। वह सेंसर की मदद से अपने आप ऊपर निचे होती रहती है, और पूरा उबड़ खाबड़ खेत पूरी तरह से ठीक हो जाता है।इसी तरह से बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर भी आते है, जिन्हे ड्रोन की मदद से कनेक्ट करके हम पुरे खेत पर नजर रख सकते है, इसकी मदद से हम अपने फलों या सब्जियों की खेती को बहुत बारीकी से एक जगह पर बैठे हुए जाँच भी सकते है। इसके अलावा कृषि से सम्बंधित और भी बहुत एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले टूल है। अगर हम आसान शब्दों में बात करें, तो AI हमारे जीवन के लिए एक वरदान है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी