हल्द्वानी
हल्द्वानी में बच्चों ने बताया शराब का ठिकाना, पुलिस ने किया बरामद
हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक अनोखे मामले में पुलिस ने बच्चों की मदद से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह मामला किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
शुक्रवार को आबकारी विभाग ने हल्द्वानी के लामाचौड़ इलाके में छापेमारी की। एक सूचना के आधार पर विभाग ने चंद्र किरण के घर पर छापा मारा। घर की तलाशी के दौरान नीचे वाले कमरे से देसी शराब के 67 पव्वे बरामद हुए थे।
लेकिन, पुलिस को किचन आदि में कुछ नहीं मिला। इसी दौरान घर में मौजूद छोटे बच्चों से पूछताछ की गई। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता सफेद पन्नी में पानी भरकर कुछ छिपाते हैं। बच्चों के इस इशारे पर पुलिस ने ऊपर के कमरे में तलाशी ली और वहां से कच्ची शराब के 75 पाउच बरामद किए।
आरोपी महिला चंद्र किरण के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी चुनाव और नए साल को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
यह मामला कई कारणों से खास है:
* बच्चों की भूमिका: इस मामले में बच्चों की भूमिका बेहद अहम रही है। बच्चों ने ही पुलिस को शराब छिपाने का ठिकाना बताया।
* अनोखी छुपाने की जगह: आरोपी ने शराब को दीवान बेड के अंदर छेद करके और ऊपर के कमरे में सोफे के नीचे छिपाया था।
* अवैध शराब का कारोबार: यह मामला बताता है कि हल्द्वानी में अवैध शराब का कारोबार कितना बड़ा पैमाने पर चल रहा है।
