हरिद्वार
हरिद्वार में श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने लगाया निःशुल्क प्रसाद स्टॉल, यात्रियों को मिल रही राहत
हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में हर की पौड़ी अपर रोड पर निःशुल्क प्रसाद वितरण व प्याऊ की व्यवस्था की गई। संस्था ने राहगीरों और तीर्थ यात्रियों के लिए ठंडा शरबत, खिचड़ी प्रसाद और ठंडे जल की सुविधा प्रदान कर जनसेवा का सराहनीय कार्य किया।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि इस भीषण गर्मी में आम जनमानस को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। यदि निष्काम भाव से सेवा की जाए तो निश्चित रूप से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।” श्री तिवारी ने बताया कि यह प्रसाद वितरण प्रभु इच्छा तक निरंतर चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि मई-जून की भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में संस्था ने यह पहल कर एक सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे लोगों को भोजन और जल की उपलब्धता सहज रूप से हो सके।
संस्था के महासचिव विकास गर्ग ने बताया कि हरिद्वार में इस प्रसाद स्टॉल के सफल संचालन के बाद देशभर में संस्था के अन्य कार्यालयों के माध्यम से भी इसी प्रकार की सेवा शुरू की जाएगी। छोटे-छोटे प्रसाद स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जाएगी।
इस सेवा कार्य में कुलदीप अरोड़ा, देवेंद्र कुमार, सोनू शर्मा, बाबा शरद चंद्र, कालू वर्मा, सन्नी कुमार समेत कई सदस्यों का योगदान रहा। जनसेवा के इस कार्य की स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों ने सराहना की।
