उत्तर प्रदेश
मेरठ में सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, सांप को बनाया हथियार, देखिए वीडियो
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमित कश्यप उर्फ मिक्की के रूप में हुई है, जिसकी लाश घर के बेड पर पाई गई। घटनास्थल पर एक जहरीला वाइपर सांप मिलने से यह प्रतीत हुआ कि मौत सांप के डसने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारा सच सामने ला दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, अमित की मौत गला दबाकर की गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। महज एक हजार रुपए में उन्होंने एक जहरीला सांप खरीदा। पहले अमित की गला दबाकर हत्या की गई, फिर शव के नीचे सांप को छोड़ दिया गया। गुस्साए सांप ने मृत शरीर को करीब 10 बार डंसा, ताकि हत्या को हादसा दिखाया जा सके।
फिलहाल आरोपी पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप पुलिस की हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच जारी है। यह मामला शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
