जिलाधिकारी ने निर्देशों पर स्टेक होल्डरों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
(कमल जगाती) नैनीताल। उत्तराखण्ड का
ऐतिहासिक डी.एस.ए.खेल मैदान (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन) नए स्वरूप में देखने को मिल सकता है। इसके स्वरूप को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशों पर आज स्टेक होल्डरों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
नैनीताल में ‘दा जिमखाना एवं डी.एस.ए.’ में मिली वित्तीय अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं से नाराज जिलाधिकारी ने इसके अस्तित्व को लेकर आज ईओ आई.ए.एस राहुल आनंद की अध्यक्षता में एक बैठक रखवाई। डी.एस.ए.के पदेन अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी ने इस बैठक में डी.एस.ए.के रहने या इसे खेल विभाग को सौंपने को लेकर चर्चा रखी गई। बैठक में ई.ओ.नगर पालिका आई.ए.एस.राहुल आनंद ने सभी स्टेक होल्डरों के विचार सुने। बैठक में सहायक निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, खेल अधिकारी जानकी कार्की, पूर्व चैयरमैन सचिन नेगी, डी.एस.ए.सचिव अनिल गाड़िया समेत खेलों से जुड़े कई क्लबों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में स्कूलों के प्रधानाध्यापकों समेत शिक्षकों ने भी भाग लिया। सहायक निदेशक खेल ने बताया कि अगर खेलों की व्यवस्था सरकारी विभाग देखेंगे तो वो खेल मैदान को उच्च स्तर का बना देंगे। इसके साथ ही ई.ओ.राहुल ने बताया कि सभी स्टेक होल्डरों की इस बैठक में कई खामियां दिखी। उन्होंने कहा कि, लोगों ने कमियां बताई और खेल विभाग ने उन्हें दूर करने का प्रस्ताव दिया है। कहा कि सुविधाओं के साथ कुशल संचालन जैसा सामंजस्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
नैनीताल में डीएसए खेल मैदान नए स्वरूप में देखने को मिल सकता है
By
Posted on