हरियाणा। अंबाला में दो एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद में सेना से सेवानिवृत्त नायक ने पत्नी और रिश्तेदारों संग मिलकर छोटे भाई और उसकी पत्नी समेत तीन बच्चों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आई मां को भी मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शवों को जलाने का भी प्रयास किया। पिता ने मौके से भागकर जान बचाई। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार नारायणगढ़-रायपुरानी सीमा स्थित रतौर गांव में सेना में नायक पद से रिटायर्ड और वर्तमान एनिमल अटेंडेंट भूषण-42 और उसके छोटे भाई हरीश-35 का परिवार रहता था। एक ही घर में दोनों भाइयों ने बंटवारा कर रखा था। दोनों भाइयों के बीच करीब दो साल से दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
पहले भी कई बार दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो चुकी थी। पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि बड़े भाई भूषण ने पत्नी और ससुरालवालों संग मिलकर छोटे भाई के परिवार को खत्म करने की योजना बनाई। इसके तहत रविवार की रात करीब 10 बजे तेजधार हथियारों से लैस होकर आरोपियों ने छोटे भाई और उसके परिवारवालों पर घर के भीतर ही हमला बोल दिया।
इसमें छोटे भाई हरीश-35 उसकी पत्नी सोनिया-32, बेटी यशिका-05 और छह माह के बेटे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने आई मां सरोपी-65 की भी जान चली गई। जबकि आठ वर्षीय बेटी परी गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं निडाल हो गई। इस दौरान पिता ओमप्रकाश ने जख्मी हालत में घर से भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी बच्ची परी और ओमप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान परी ने भी दम तोड़ दिया।
छह हत्याओं से न सिर्फ आसपास के ग्रामीण बल्कि पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी बड़े भाई भूषण को काबू कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में नारायणगढ़ थाना पुलिस ने घायल पिता ओम प्रकाश के बयान पर बड़े बेटे भूषण, उसकी पत्नी पूनम, बेटे मक्खन, प्रिंस, दो साले टोनी, जोनी तथा साली बॉबी पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दो एकड़ जमीन के विवाद में रिटायर्ड फौजी ने परिवार के 6 लोगों की हत्या की
By
Posted on