बच्चों ने अनेकता में एकता का दिया संदेश
नैनी (चौर्गखा)। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कॉपरेटिव बैंक आईटीआई नैनी समेत धौलादेवी के समस्त विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज नैनी के छात्र-छात्राओं ने पड़ाव में देशभक्ति के गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की । बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। राधा-कृष्ण का डाडिया नृत्य, कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता, यातायात नियमों पर जगरुकता, नशे के दुष्प्रभाव, स्मार्ट फोन से बच्चों पर दुष्प्रभाव आदि कार्यक्रम आकर्षक रहे व अविभावकों द्वारा सराहे गये।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के छात्र मनीष एवं भुवनेश्वरी नेगी ने संयुक्त रूप से किया। पीटीए अध्यक्ष किशन सिंह खनी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों के पठन-पाठन एवं स्कूल अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने स्कूल पहुँचे अविभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ पांडे, शेखर पांडे, समस्त शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष लखन लाल वर्मा, पीटीए अध्यक्ष किशन सिंह खनी, खुशाल खनी, सुरेश भट्ट, बैंक प्रबंधक अमित पवार, सूबेदार हरिहर सिंह खनी, त्रिलोक सिंह रावत, गंगा दत्त जोशी, विशन रावत, नंदा बल्लभ जोशी, पूर्व प्रधान हरीश आर्या, जीत सिंह, शगुन धामी, सीएचसी की संध्या, रमेश लाल, नैनी गूंठ के प्रधान सतीश पांडे, पपगाड़ की प्रधान लीला भट्ट, क्षेत्र के गणमान्य जन समेत छात्र व अविभावक मौजूद रहे ।