हल्द्वानी– हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने अपना शिविर हल्द्वानी स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में चलाया जिसमें छोटे छोटे बच्चों को मार्च पास्ट, सेल्यूट की जानकारी, आंदोलन की जानकारी, तंबू बनाना, गैजेट्स बनाना, ध्वज शिष्टाचार सिखाया गया। इसके अलावा बच्चों को सामान्य ताली, विशेष ताली, स्वागत ताली की प्रैक्टिस करवाई गई।
बच्चों को दुर्घटना के दौरान फर्स्ट एड से लेकर स्ट्रेचर बनाना, आपदा प्रबंधन, स्वस्थान करना, भोजन मंत्र, मैन एंबुलेंस, दो व्यक्तियों द्वारा प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराना भी सिखाया गया।
स्कूली बच्चों को खेल खेल में सेल्यूट बिल्डिंग बनाना, परेड करना, दाएं मुड़ना, बाएं मुड़ना, पीछे मुड़ना, सावधान अवस्था, विश्राम अवस्था के अलावा मानसिक स्वास्थ्य हेतु खेल खिलाए गए।
कैंप के अन्तिम दिवस में कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट गाइड प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलका मिश्रा के अलावा विकास बाबू, आंचल, पायल ने बच्चों को स्काउट्स गाइड्स के बारे में जानकारी दी और फील्ड ट्रेनिंग दी साथ ही प्रतिभागी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट जारी किए गए। इस दौरान निर्मला नेगी, सुचेता मौर्या, पूजा बिष्ट, पिंकी, कविता कपकोटी, कृतिका सिंह, प्रेमा जोशी, सुभाष जोशी, वेदिका मौजूद रहे।