एसएसपी बोले, सर्किल ऑफिसर खुद देखें एसआर केस, पेशकार के भरोसे न रहें,अगले निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्यवाई के निर्देश दिए
हरिद्वार- नवागंतुक एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस कार्यालय में अपने पहले निरीक्षण के दौरान कई शाखा प्रभारियों के जमकर पेंच कसे। इसके साथ ही सर्किल ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वह एसआर केस खुद देखें। इसके लिए पेशकार के भरोसे ना रहे।
बुधवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पहली बार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार स्थित शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात स्टॉफ से संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुए रजिस्टरों में डाटा इंट्री अध्यावधिक न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अगले निरीक्षण में यदि ऐसी कमी पायी गई तो सम्बन्धित कर्मी कड़ी विभागिय कार्यवाही के लिए तैयार रहे। एसआर केस सम्बन्धित पत्रावली का अवलोकन करने पर समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि केस से सम्बन्धित प्रकरणों में स्वयं भलीभांती अवलोकन कर अपने हस्तलेख में टिप्पणी अंकित करना सुनिश्चित करें। शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में रजिस्टरों का अवलोकन करने पर कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र काफी समय से लंबित मिलने पर आपत्ति जताते हुए क्षेत्राधिकारी कार्यालय को साप्ताहिक रुप से थानावार शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी क्राइम अजय गणपति कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल सहित सभी शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।