देहरादून
देहरादून में होमगार्ड की जमीन पर कब्जे का मामला: कमांडेंट पर साठगांठ के आरोप, चार्ज से हटाकर जांच शुरू
देहरादून। नंदा की चौकी स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय की खाली पड़ी सरकारी जमीन को पास के होटल को किराए पर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिला कमांडेंट राहुल सचान ने होटल संचालक से मिलीभगत कर यह जमीन गैरकानूनी रूप से उपयोग करने दी। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर कमांडेंट को चार्ज से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
यह जमीन प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी के पास स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय से सटी हुई है। आरोप है कि होटल संचालक ने होमगार्ड कार्यालय की खाली पड़ी जमीन को कब्जे में लेने के लिए अपनी होटल की दीवार गिरा दी और उस जमीन पर लॉन बनाकर उसे होटल के हिस्से की तरह इस्तेमाल करने लगा। यह भी आरोप है कि होटल संचालक हर महीने इसके एवज में किराया दे रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने कमांडेंट राहुल सचान को तत्काल प्रभाव से चार्ज से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है। उनके खिलाफ जांच की जिम्मेदारी डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार, राहुल सचान पिछले कई वर्षों से देहरादून में जिला कमांडेंट के पद पर तैनात थे।
वहीं, होटल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने यह जमीन मई माह में होमगार्ड विभाग से जुड़े एनजीओ ‘तेजस्वनी’ से लीज पर ली है और इसके बदले में 50 हजार रुपये प्रतिमाह किराया दे रहे हैं। हालांकि, इस दावे की भी जांच की जा रही है।
