देहरादून: दीपावली और छठ पर्व पर देहरादून से अपने घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है। इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से युवा पढ़ाई और करियर बनाने के लिए देहरादून आते हैं। साथ ही, काम की तलाश में देशभर से आए श्रमिक भी बड़ी संख्या में राजधानी में रह रहे हैं। त्योहारों के मौसम में अधिकतर लोग अपने घरों को लौटना चाहते हैं, जिसके कारण ट्रेन की सीटों की मांग काफी बढ़ गई है।
स्लीपर से लेकर एसी तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक टिकट बुक नहीं की है, अब उन्हें सीट मिल पाना मुश्किल है। सबसे अधिक वेटिंग दून से लखनऊ, काठगोदाम, वाराणसी, हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी अब ट्रेनों में सीट मिल पाना मुश्किल है।
कुछ प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति:
* उपासना एक्सप्रेस (दून-लखनऊ-हावड़ा): 119
* जनता एक्सप्रेस (देहरादून-वाराणसी): 138
* काठगोदाम एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम): 96
* जनशताब्दी एक्सप्रेस (दून-काठगोदाम): 68
* देहरादून कोटा एक्सप्रेस (दून-दिल्ली): 44
* मसूरी एक्सप्रेस (दून-दिल्ली): 29
* जनशताब्दी (दून-दिल्ली): 15
* वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-लखनऊ): 89
* वंदे भारत एक्सप्रेस (दून-दिल्ली): 7
यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई लोग अब अन्य परिवहन साधनों का सहारा लेने को मजबूर हैं। हालांकि, अन्य साधनों से यात्रा करना महंगा और समय लेने वाला हो सकता है।
प्रशासन की ओर से कोई खास पहल नहीं
इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की ओर से कोई खास पहल नहीं देखने को मिल रही है। यात्रियों को इस स्थिति में काफी परेशानी हो रही है।
यात्रियों को दी गई सलाह
* जो लोग अभी तक टिकट बुक नहीं कर पाए हैं, उन्हें अन्य परिवहन साधनों जैसे बस या कार का विकल्प चुनना चाहिए।
* ट्रेन की वेबसाइट और ऐप को लगातार चेक करते रहें, शायद किसी सीट की रद्द होने पर आपको मौका मिल जाए।
* अन्य यात्रियों से संपर्क करके शेयरिंग की व्यवस्था कर सकते हैं।
दीपावली और छठ पर देहरादून से ट्रेन से घर जाना हुआ मुश्किल, सभी सीटें बुक
By
Posted on