समाज के विकास के लिए प्रयासरत रहेगी उत्तरी हरिद्वार प्रबंधक सेवा समिति- महंत भीमसेन
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार प्रबंधक सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक भूपतवाला स्थित माता चंद्रकला आश्रम में आहूत की गई। जिसमें उपस्थित प्रबंधक गणों के गहन विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से निगम कुटीर के प्रबंधक महंत भीमसेन महाराज को अध्यक्ष, गंगा धाम आश्रम के प्रबंधक अमित शर्मा को महामंत्री और स्वतंत्र पुरी आश्रम के प्रबंधक सोनू शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष महंत भीमसेन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरोध एवं जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए समिति कार्य करेगी। प्रबंधक गणों के अधिकारों के हितों की रक्षा करना और आश्रम एवं धर्मशाला के विकास के लिए समिति के पदाधिकारी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार की प्रतिष्ठा की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आश्रम और धर्मशाला में आकर ठहरते हैं। धर्म नगरी की मर्यादा के प्रति उनको जागृत करना और मां गंगा की स्वच्छता व अविरलता को बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित करना समिति का मुख्य उद्देश्य रहेगा। समिति अपनी सेवा कार्यों के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर योगदान प्रदान करेगी। उत्तरी हरिद्वार में असामाजिक तत्वों द्वारा आश्रम एवं धर्मशाला पर अवैध रूप से कब्जे का प्रयास भी समय-समय पर किया जाता रहा है। जिसे समिति बर्दाश्त नहीं करेगी और असामाजिक तत्वों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा एवं राजकुमार द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार प्रबंधक सेवा समिति लंबे समय से सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को लाभ पहुंचा रही है। नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति से समिति को और बल मिलेगा। समाज में समरसता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उत्तरी हरिद्वार के सतत विकास के लिए समिति संघर्ष करती आई है। और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर नारायण अग्रवाल, विकास कुमार, गुरबचन सिंह, राजवीर शर्मा, महेंद्र शर्मा, डॉ हर्षवर्धन जैन, आनंद, अर्जुन राणा, भोला, राजेश सूद, सुखदेव शर्मा, राजेश कुमार, पुष्कर रावत, कमल व्यास, महेश भट्ट एवं हरीश रावत उपस्थित रहे।