हरिद्वार
उत्तराखंड: कलियर गंगनहर में बड़ा हादसा, माँ को बचाने की कोशिश में बेटा डूबा, तलाश जारी
उत्तराखंड के कलियर गंगनहर में नहाते समय माँ नजीबन खातून (55) को डूबता देख बेटा मुर्शिद आलम (35) पानी में कूद गया। माँ को तो बचा लिया गया, लेकिन बेटा गंगनहर के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।
हरिद्वार। कलियर क्षेत्र में स्थित गंगनहर के किनारे बृहस्पतिवार को एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई, जहाँ डूबती माँ को बचाने की कोशिश में उनका बेटा पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। करीब एक माह पहले छत्तीसगढ़ से एक परिवार कलियर आया हुआ था। बृहस्पतिवार को यह परिवार गंगनहर के किनारे नहाने के लिए गया था, तभी नजीबन खातून (55) का पैर फिसल गया और वह नहर के गहरे पानी में गिर पड़ीं।
माँ को डूबता देख बेटे मुर्शिद आलम (35) ने बिना किसी देर किए अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। हालांकि, वह खुद को और अपनी माँ को बचाने की कोशिश में पानी के तेज बहाव को झेल नहीं पाया और डूबने लगा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और किसी तरह डूब रही महिला नजीबन खातून को तो गंगनहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन मुर्शिद आलम पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महिला के छोटे बेटे फरीद आलम ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घायल महिला नजीबन खातून को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लापता हुए युवक मुर्शिद आलम की तलाश में युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। गंगनहर में गोताखोरों की टीमों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तलाश में दिक्कत आ रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और सभी लोग युवक की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं।
