मृतक के परिजनों ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप
मुक्तेश्वर थाने में दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर करेगे मामले की जांच
धानाचूली(नैनीताल)। 19 अगस्त को थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र के चाफी के पास परिताल में हल्द्वानी से घूमने आये छः युवको में से एक कि नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। वही मृतक के परिजनों उसके पाँच साथियों पर मुक्तेश्वर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने बताया बीते शनिवार को हल्द्वानी से 6 लोग मुक्तेश्वर क्षेत्र में अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए चाफी पहुंचे। जहां से वह सभी पैदल परी ताल पहुंचे। इस दौरान उन सभी साथियों ने परिताल में नहाया और बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान नहाते वक्त चिन्मय जीना उर्फ गोलू पुत्र प्रताप सिंह मीणा निवासी हल्द्वानी डूब गया। वहीं अन्य पांचों साथी घबरा गए और बिना किसी को बताए हुए हल्द्वानी आ गए। देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम लेकर पहुंचा काफी अंधेरा होने के बाद वह इनमें को नहीं ढूंढ पाए रविवार को भी सुबह से शाम तक एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन ढूंढता रहा लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। आखिरकार सोमवार को चिन्मय का शव परीताल से बड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। वही पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
इधर मृतक के पिता प्रताप सिंह जीना ने चिन्मय के अन्य साथियों जिसमें सोहम मित्तल पुत्र आलोक मित्तल, दिग्विजय कार्की पुत्र जितेंद्र कार्की, अभिनय चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह सभी निवासी हल्द्वानी, राहुल टूलेरा पुत्र मदन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता व रुद्राक्ष साह पुत्र राजीव शाह निवासी नैनीताल के खिलाफ 302, 201 और 34 आईपीसी के तहत थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है वही पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।