राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार पहुंच कर मां गंगा के दर्शन
हरिद्वार। आज दिनांक 4 जून रविवार को राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार पहुंच कर मां गंगा के दर्शन किए एवं हरिद्वार के प्रमुख संतो महंतो से मिलकर गौहत्या रोकने के लिए राष्ट्रीय कानून एवं नशा मुक्त भारत बनाने हेतु आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त किया।
राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आज रविवार को RHSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार पहुंचा, जहां सुबह मां गंगा के दर्शन कर गंगा के समक्ष राष्ट्रीय गौरक्षा कानून बनवाने एवं नशा मुक्त भारत निर्माण की शपथ ली। तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार में विभिन्न प्रमुख संतो महंतो एवं प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक लोगो से मुलाकात राष्ट्रीय गौरक्षा कानून की महता समझाते हुए इस पर सभी का समर्थन मांगा साथ ही नशा मुक्त भारत निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपील की। संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने कहा नशा मुक्त भारत और गौरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए एक पदयात्रा निकालने का संकल्प भी किया । प्रतिनिधि मंडल में RHSS राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा, देवीदास लाड, युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल तंवर, हंसराज तिवारी सहित संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।