हरिद्वार 26 अक्टूबर 2023। यूं तो आपने दान पुण्य की कई खबरें सुनी होगी। लेकिन हरिद्वार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां कन्यादान किया गया। उत्तरी हरिद्वार के मुख्य गली स्थित श्री गंगा अमृतेश्वर धाम की संचालक रविंद्र किरन ने धर्मशाला में लगभग 15 वर्ष से कार्यरत एक कन्या का विवाह करवाया। 26 वर्षीय कुलविंदर ने अग्नि के सात फेरों के साथ ही 30 वर्षीय विक्रम निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के साथ जन्मो जन्मांतर तक का नाता जोड़ लिया। विधि विधान से संपन्न हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही अमृतेश्वर धाम की संचालक रविंद्र किरण ने कहा कि, मैंने खुद भी शादी नहीं की, लेकिन बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी दिल से इच्छा थी कि मैं कभी किसी निर्धन कन्या का विवाह करवाऊ जो आज संभव हो पाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्दी एक समिति का गठन करेंगे जिस समिति के द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य और बढ़-चढ़कर किए जाएंगे। विवाह समारोह में दीपक पंत, भूमिकांत, सुशील कुमार (दुल्हे का भाई) रमेश चंद्र (दुल्हे के मामा) शशिकांत (कन्या के भाई) गजेंद्र (कन्या के मामा), दीपांशु विघार्थी, आदि लोग उपस्थित थे।
हरिद्वार में हुआ निर्धन कन्या का विवाह
By
Posted on