हरिद्वार
नकाबपोश चोरों ने चटकाए 7 दुकानों के शटर, सीसीटीवी में कैद, वीडियो देखें..
लाखों का माल साफ, बाइक पर आए रहे चोर, बहादराबाद की घटना
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में नकाबपोश चोरों ने बिक्री रात 7 दुकानों में सेंधमारी कर दी। दुकानों के शटर शटर काटकर लाखों का माल उड़ा लिया। बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाश 4 दिख रहे हैं और बाइक से आए थे। घटना सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी किशनपुर के पास बनी मार्केट की है।
