हरिद्वार
बेजुबानों पर अत्याचार रोकने और पानी की व्यवस्था हेतु वार्ड पार्षद को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। वार्ड नंबर 11 के शिवमूर्ति और श्रवणनाथ नगर क्षेत्र में निराश्रित और बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोमवार को देवभूमि बधिर एसोसिएशन और पशुप्रेमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पशुओं के लिए गर्मी में पानी की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पशुप्रेमी शिवम चौहान ने बताया कि वे वर्षों से वार्ड में स्ट्रीट डॉग्स के भोजन, पानी और बंध्याकरण की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जिससे जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय और बाहरी लोग इन बेजुबानों को हटाने की साजिश रच रहे हैं, जो संविधान और मानवता दोनों के खिलाफ है।
एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि संगठन इस तरह के अत्याचार को कतई सहन नहीं करेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, एडवोकेट सागर सैनी, नकुल माहेश्वरी, विजय प्रसाद जोशी, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा और वर्षा गुप्ता शामिल थे।
पार्षद दीपक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगें बिल्कुल उचित हैं और वे बेजुबानों की रक्षा और सुविधाओं हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।
