मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन के व्यापारी सहायक नगर आयुक्त से मिले
हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर वह लघु व्यापारियों की समस्याओं को नगर आयुक्त सहायक श्याम सुंदर, टीएस सुनीता सक्सेना से मिलकर समस्याओं को रखा। टीवीसी मीटिंग रखे गए प्रस्ताव को लघु व्यापारियों के हित में नहीं बताया। कहा कि लघु व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। महिला पिंक जोन समस्याओं की चर्चा हुई। कहा कि लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाए और सत्यापन किया जाए। इस दौरान गुड्डी राजपूत, विमलेश देवी, बेबी गिरी, अनीता शर्मा, कमलेश, गंगा, विमला, सुनीता, आरती, निर्मला, लक्ष्मी, प्रेमपाल यादव, आशीष, आशु गुप्ता, विशाल शर्मा, दीपू मेहरा,
चंद्रप्रकाश, रामनाथ बिश्नोई, रामनारायण, राहुल तोमर सतीश, रानी, सोनू, घनश्याम आदि शामिल रहे।
पिंक वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किए जाएं व्यापारी: मंजुल
By
Posted on