विधायक हुए भावविभोर कहा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला पाए आगे भी यही कोशिश रहेगी
हल्द्वानी- हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी शिवानी द्वारा भेजी गई रखी व पत्र को पढ़ खानपुर विधायक उमेश कुमार भावविभोर हो गए।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर 12 साल की शिवानी के आए इस पत्र ने मेरी आंखे नम कर दी और ऐसी करी कि कई मिनट तक मेरे आँसू नहीं रुके। शिवानी हल्द्वानी के वनभुलपूरा से हैं और कूड़ा-कचरा बीनने का काम करती थी। कोविड काल में मुझ से जो बन पड़ा मैंने किया। गांव गांव तक एक-एक जान कीमती है जैसे अभियान चलाकर ये प्रयास किया कि जनता की मदद की जाय। आज भी शिवानी को हमारे द्वारा कोविड काल में किए गए काम याद रहे और शिवानी ने धन्यवाद के लिए मुझे पत्र भेजा। मदद तो मैंने लाखों लोगो की थी , हज़ारों लोगो ट्रेन, बस , जहाज़ और कार से राज्य वापसी लाया था पर याद सिर्फ़ शिवानी को रहा। पत्र पढ़कर अच्छा लगा शिवानी अब स्कूल जाने लगी है। उन्होंने कहा की आज भी शिवानी जैसे हमारे प्रदेश में रहने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला पाए आगे भी मेरी यही कोशिश रहेगी।