वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए वन विभाग की तरफ से वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत आयोजन
(कमल जगाती)
नैनीताल। नैनीताल में वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज दस किलोमीटर मैराथन रेस का आयोजन हुआ जिसमें 200 बॉयज और गर्ल्स धावकों ने प्रतिभाग किया। इस रेस का उद्घाटन भाजपा मंडलाध्यक्ष आनंद बिष्ट और एस.डी.ओ.हेम चंद गहतोड़ी ने फ्लैग ऑफ कर किया।
रेस मल्लीताल के पंत पार्क से शुरू होकर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल और भवली मार्ग में कैलाखान के आगे पुरानी चुंगी तक और फिर इसी मार्ग से वापस पंत पार्क में समापन हुई। रेस में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, बालिका विद्या मंदिर, जी.जी.आई.सी., जी.आई.सी., राधा चिल्ड्रन अकेडमी, सी.आर.एस.टी., निशांत स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज और संवाल स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए वन विभाग की तरफ से वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह में बीती एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम, दो को गांधी जयंती और एनिमल कीपर टॉक, तीन को पेंटिंग और निबंध, चार तारीख को भाषण और क्विज, पांच को मैरेथन और स्कूली बच्चों की रैली हुई। अब छह को फैंसी ड्रेस होनी है और अंतिम दिन सात तारीख को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम रखा गया है। युवाओं के जोश के बीच आज मेंस ओपन में क्रमशः जर्सी नंबर 165 सुयांश सिंह, 142 नितिन कुमार और 143 अजय रजवार के अलावा गर्ल्स ओपन में 077 ज्योति फरतीयाल, 084 मीनाक्षी और 118 निधि ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।