धानाचूली( नैनीताल)। यहां अटल उत्कृष्ट पंडित पू.ति. राइंका के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) से जुड़े बच्चो ने विद्यालय प्रांगण से धानाचूली बाजार होते खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक स्वच्छता रैली निकाली। जिसमे स्कूली बच्चो ने नारे, स्लोगन , व गीतों के माध्यम से अपने आस पास कूड़ा , गंदगी नही करने की अपील की। इस दौरान प्रवक्ता शमशेर सिंह रौतेला, कमल तड़ागी सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
