मसूरी से देहरादून लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे गिर गई थी
मसूरी। झड़ीपानी-चूनाखाला मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। कार सवार पांच छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। जबकि, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में शामिल चार छात्र-छात्राएं देहरादून के निजी कॉलेज में पढ़ते थे, जबकि एक छात्र पासआउट था। सभी कार से मसूरी घूमने आए थे।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। एक एंडेवर कार अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए करीब 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर आ गिरी। कार में दो छात्राएं और चार छात्र सहित कुल छह लोग सवार थे। सभी मसूरी घूमने के बाद लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायल तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। एक छात्रा और एक छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि, एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में घायल नयनश्री (24) पुत्री संजय कुमार निवासी न्यू विकास एन्क्लेव रोहतक रोड मेरठ यूपी आईएमएस यूनिवर्सिटी की छात्रा है। अमन, दिंग्याश, तनुजा आईएमएस यूनिवर्सिटी के छात्र थे। आशुतोष आईएमएस यूनिवर्सिटी से पासआउट था। जबकि, हृदयांश डीआईटी का छात्र था। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। तीन शव पोस्टमार्टम के लिए मसूरी सिविल अस्पताल और दो शव देहरादून के दून अस्पताल में रखे गए हैं। हादसे का कारण चालक को नींद या तेज रफ्तार को माना जा रहा है। हालांकि, मामले में जांच की जा रही है।
मसूरी में कार दुर्घटना में मृतक छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़कर 5 हुई
By
Posted on