देहरादून। प्रदेश में एक परीक्षा, एक प्रवेश, एक परिणाम योजना के तहत बीएड की प्रवेश परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि को मिली है। श्रीदेव सुमन विवि प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले बीएड पाठ्यक्रम के लिए 26 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराएगा। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र श्रीदेव सुमन विवि, कुुमाऊं विवि नैनीताल और सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा एवं इन तीनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध काॅलेजों में प्रवेश ले सकेंगे।
उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि इन तीनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 की प्रवेश परीक्षा 26 मई (रविवार) को गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 16 मई है। आवेदन समर्थ पोर्टल पर किया जाएगा। बैठक में ऋषिकेश परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावज, तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, नोडल, संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय समर्थ नोडल एवं राज्य समर्थ नोडल अधिकारी, डाॅ. शैलेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।
26 मई को होंगी श्रीदेव सुमन विवि, कुुमाऊं विवि नैनीताल और सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा की बीएड की प्रवेश परीक्षा
By
Posted on