शिक्षा विभाग के सामने रखी पांच सूत्रीय मांगें, जल्दी मांगें नहीं मानी तो खण्ड व जिला शिक्षा मुख्यालय में करेंगे धरना प्रदर्शन
अल्मोड़ा। देशभर में जहां आज बड़ी धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वहीं विकासखण्ड धौलादेवी के रा.उ.मा.वि. चमुवा के अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के साथ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। झंडारोहण और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अभिभावकों ने शिक्षकों की मांग उठाते हुए विद्यालय प्रांगण में ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जब तक विद्यालय में शिक्षकों की वापसी और नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक बच्चों को खाली बैठने के लिए स्कूल नहीं भेजने का मन बनाया। अभिभावकों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे खण्ड व जिला शिक्षा मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने अपनी पॉच सूत्रीय मांग शिक्षा विभाग के सामने रखी हैं। अभिभावकों की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्र में अपनी पांच सूत्रीय मांगें उठाते हुए कहा गया है कि विगत एक माह के अंदर रा.उ.मा.वि. चमुवा से 3 अध्यापकों का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब प्रभारी प्रधानाध्यापक को किसी अन्य विद्यालय में समायोजित करने के आदेश दिए गए हंै। ऐसे में विद्यालय में अब मात्र 2 शिक्षक रह गए हैं। अभिभावकों की ओर ओर से कहा गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गडक़ोटी का कार्ययोजन आदेश तुरंत निरस्त कर उन्हें इसी विद्यालय में बने रहने के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही ट्रांसफर किए गए अध्यापकों की जगह उन्हीं विषयों के अध्यापकों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए और विद्यालय में व्यवस्था वाले अध्यापकों की जगह स्थाई अध्यापक भेजे जाएं जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। वहीं उन्होंने वर्षो से रिक्त पड़े प्रधानाचार्य और सहायक लिपिक के पद भरने की भी मांग की है।
हालांकि खण्ड शिक्षा विभाग की ओर से चार शिक्षकों के जाने के बाद दो शिक्षकों को व्यवस्था के तहत यहां भेजा गया है। लेकिन अभिभावकों का कहना है कि हमें स्थाई अध्यापकों की जरूरत है, हमें व्यवस्था वाले अध्यापक नहीं चाहिए। अभिभावकों ने पत्र में लिखा है कि विभाग द्वारा पहले तो हमारे स्थाई अध्यापक का ट्रांसफर कर दिया और गया अब उसी अध्यापक को यहां व्यवस्था में लगाया गया है। बार-बार इधर उधर किए जाने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। अभिभावकों ने पत्र में शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करने का अनुरोध किया है और मांगें पूरी न होने पर खण्ड व जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पूजा कार्की, हीरा सिंह कार्की, रतन सिंह, गीता देवी, शीला देवी, वीना देवी, धनुली देवी, चंद्र सिंह, रमेश सिंह, लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों अविभावक मौजूद रहे।