हरिद्वार। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने देश में सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों के अपमान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कंगाली की रह पर पंहुच चुके पाकिस्तान को लेकर कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होगे और पीओके सहित सिंध बलूचिस्तान का भारत मे विलय हो जायेगा।
पतंजलि मे ध्वजारोहण करने के बाद योग गुरु रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों को लेकर कई लोगों द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं साथ ही चमत्कार और आडंबर के नाम पर भी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है इसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि भारत भौतिक सत्य को सम्मान देता है मगर उसमें पाखंड ढोंग आडंबर अंधविश्वास को हमने धर्म और संस्कृति नहीं माना है। लेकिन यह सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो एक अध्यात्मिक विज्ञान भी है। रामदेव का कहना है कि देश में सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाया जा रहा है यह सभी लोग भारत विरोधी है और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारों पर कार्य कर रहे हैं जिससे भारत अपमानित हो। इनका पुरजोर विरोध देशवासियों को करना चाहिए
योग गुरु ने पडोसी मुल्क पाकिस्तान के कंगाली कि और बढ़ने पर कहा कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान, पंजाब सिंध अब एक अलग राष्ट्र बनने के बाद भारत मे विलय का प्रस्ताव दे देगा। यही नहीं पीओके का भारत में विलय होगा। बहुत जल्द पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जायेंगे और भारत महाशक्ति बनेगा।