उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने चौकी इंचार्ज के व्यवहार का अनैतिक बताया
हरिद्वार। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से हुई सुनवाई में गैरहाजिर अफसरों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन्हें चार दिसंबर को स्पष्टीकरण के साथ आयोग में उपस्थित होना होगा। आयोग ने हरिद्वार जिले की एक चौकी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं।
गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ.आरके जैन की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। कुल 31 मामलों में 15 का निस्तारण किया गया। एसडीएम खटीमा, सीओ सितारगंज, एडीएम प्रशासन उधमसिंहनगर को अलग-अलग मामलों की सुनवाई में गैरहाजिर रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। सुनवाई के दौरान मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर निवासी युवती ने आयोग के सामने चौकी इंचार्ज की वीडियो पेश की, आयोग ने चौकी इंचार्ज के व्यवहार का अनैतिक पाते हुए एसएसपी को चौकी इंचार्ज शोभा रावत के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। मुन्तियाज निवासी देवनगर कॉलोनी, सिडकुल, हरिद्वार की शिकायत पर भी आयोग ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। नियम विरुद्ध तबादले के मामले में भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आदेश दिए। सुनवाई में उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, इकबाल सिह, सदस्य गुलाम मुस्तफा, वरीश, असगर अली, सन्तोख सिंह नागपाल, अब्दुल हफीज राही, सीमा जावेद मौजूद रहे।
इस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उसी के थाने में एफआईआर दर्ज करने के आदेश
By
Posted on