चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
जंगल में दहशत: घास लेने गई महिला लापता, भालू के हमले की आशंका!
उत्तराखंड के पोखरी ब्लॉक में घास लेने जंगल गई 42 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी लापता। रास्ते में दरांती और रस्सी मिली। भालू या गुलदार के हमले की आशंका के बाद सर्च ऑपरेशन जारी। पढ़ें पूरी खबर।
चमोली। जिले में स्थित विकासखंड पोखरी के पाव गाँव में बुधवार को एक चिंताजनक घटना सामने आई है। गाँव की 42 वर्षीय रामेश्वरी देवी, पत्नी अनिल दत्ता, सुबह घास लेने के लिए गाँव के पास के जंगल में गई थीं, लेकिन दोपहर तक वह घर नहीं लौटीं। उनके लापता होने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने भालू या गुलदार के हमले की आशंका जताई है।
महिला के वापस न आने पर ग्रामीणों ने जंगल में उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीण दीपक भंडारी और मनोज भंडारी ने बताया कि जंगल के रास्ते में रामेश्वरी देवी की दरांती, परांदा और रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली हैं। इन चीजों का एक जगह पर मिलना वन्यजीव के हमले की ओर इशारा कर रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुँची और सर्च अभियान शुरू किया गया।
मौके पर पहुँचे वन दरोगा आनंद सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी वन्यजीव का हमला लग रहा है। अंधेरा होने के कारण शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने पुष्टि की कि टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया था और बृहस्पतिवार (गुरुवार) को सुबह होते ही फिर से व्यापक स्तर पर तलाश शुरू की जाएगी। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को दर्शाती है।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों को जंगल में अकेले न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। पहाड़ी क्षेत्रों में घास और लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान महिलाओं पर वन्यजीवों के हमले की घटनाएँ चिंता का विषय रही हैं। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जंगल के किनारे सुरक्षा उपाय मजबूत करने की जरूरत है। ग्रामीणों की प्रार्थना है कि रामेश्वरी देवी जल्द ही सुरक्षित मिल जाएँ।
