देहरादून। पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती से साढ़े 47 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद ठगों ने अपने नंबर बंद कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र चौहान के अनुसार, शिकायतकर्ता सृष्टि निवासी सहस्त्रधारा राजपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक जून को उन्हें व्हाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। अज्ञात व्यक्ति ने गेमिंग एप डाउनलोड करवाए और उसमें रुपये लगवाए। ठग ने एक जून से 19 जून के बीच उनसे अलग-अलग खातों में 47 लाख 67 हजार रुपये जमा करवा दिए।
आरोपी झांसा देते रहे कि उन्हें दोगुनी धनराशि दी जाएगी, लेकिन लाखों रुपये लगाने के बाद भी आरोपियों ने उनके रुपये वापस नहीं किए और उनसे और धनराशि लगाने की डिमांड करते रहे। जब युवती ने धनराशि वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में पता चलेगा कि किस तरह उससे इतनी भारी रकम मंगवाई गई। यदि मामला साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा होगा तो केस साइबर थाने को स्थानांतरित किया जाएगा।
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा युवती से 47 लाख की साइबर ठगी, मुकदमा दर्ज
By
Posted on